वायनाड भूस्खलन में जीवित बचे लोगों के पुनर्वास के लिए मॉडल परियोजना तैयार की जाएगी: केरल के मंत्री

वायनाड (केरल)  केरल के वायनाड जिले में हुई भूस्खलन की घटनाओं के कारण विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए एक ‘टाउनशिप’ बनाये जाने संबंधी मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की घोषणा के एक दिन बाद  राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि इसके लिए एक मॉडल परियोजना तैयार की जाएगी।

वायनाड समाहरणालय में बागान मालिकों और प्रतिनिधियों की एक बैठक में राजीव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सभी के सहयोग से एक सुरक्षित ‘टाउनशिप’ बनाना है। मंत्री ने कहा कि पुनर्वास परियोजना को सरकार के संकट राहत कोष के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अभियान को भी ‘‘निराधार’’ बताया। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग के सचिव इस कोष के प्रभारी हैं और एक-एक रुपये का हिसाब रखा जाता है।

उन्होंने बताया  ‘‘यह कोष कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) ऑडिट के अधीन है और सूचना के अधिकार अधिनियम के दायरे में भी आता है।’’

मंत्री ने कहा कि सरकार ने भू राजस्व की संयुक्त आयुक्त और वायनाड की पूर्व जिलाधिकारी ए गीता को उन लोगों के पुनर्वास के लिए उपयुक्त स्थान तलाशने का काम सौंपा है  जिन्होंने अपने परिजनों   दोस्तों के साथ ही संपत्ति और रोजी रोटी गंवा दी है।  

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: