शक्ति योजना के बावजूद मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या 30 प्रतिशत बढ़ी: रामलिंगा रेड्डी

बेंगलुरु  कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार की ‘शक्ति’ गारंटी के तहत गैर लग्जरी सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा दी जा रही है और इसके बावजूद गत एक साल में मेट्रो ट्रेन से यात्रा करने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

रेड्डी  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस कथित बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा देने से मेट्रो रेल का राजस्व प्रभावित होगा। 

रेड्डी के मुताबिक शक्ति गारंटी योजना राज्य में 11 जून 2023 को लागू की गई थी और तब से 20 मई तक महिलाओं ने शहर में 67.34 करोड़ बार मुफ्त में यात्रा की। 

मंत्री ने एक बयान में कहा  ‘‘हमारे मेट्रो रेल में सफर करने वालों की संख्या में गत एक साल में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जनवरी 2023 में मेट्रो रेल से 1.65 करोड़ यात्रियों ने सफर किया था और 39.15 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। अप्रैल 2024 में यात्रियों की संख्या बढ़कर दो करोड़ और राजस्व 51.71 करोड़ रुपये हो गया।’’   मंत्री के मुताबिक 2023 की तुलना में 2024 में प्रति माह यात्रियों की संख्या में 35 लाख और राजस्व में 1.10 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। 

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के लिए ‘उचित नहीं’ है कि वह ‘पूर्वाग्रह से ग्रस्त हों’ और योजनाओं पर सवाल उठाएं।  रेड्डी ने कहा  ‘‘मोदी जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा घोषित योजनाएं ही अच्छी हैं लेकिन लोग सच्चाई जानते हैं।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: