संरा ने सीरिया को मदद पहुंचाने को लेकर गतिरोध के बीच बैठक बुलायी

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तुर्की से सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिमी हिस्से में मानवीय सहायता पहुंचाने की अवधि पर मतभेदों के बीच शुक्रवार को एक बैठक बुलायी है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में तुर्की से होते हुए मानवीय सहायता पहुंचाने पर बृहस्पतिवार को मतदान कराना था लेकिन इसे टाल दिया गया है। रूस ऐसी मानवीय सहायता को जारी रखने के लिए तैयार हो गया है लेकिन केवल छह महीनों के लिए।

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई सदस्य, महासचिव एंतोनियो गुतारेस और 30 से अधिक गैरसरकारी समूह चाहते हैं कि यह अवधि बढ़ाकर एक साल की जाए।

सुरक्षा परिषद का एक और सत्र शुक्रवार को बुलाया गया है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें विचार-विमर्श होगा या मतदान होगा।

परिषद के 15 सदस्यों के बीच बृहस्पतिवार को शाम तक बंद कमरे में चर्चा चलती रही लेकिन आयरलैंड और नॉर्वे द्वारा पेश किए गए मसौदा प्रस्ताव और रूस के प्रस्ताव के बीच मतभेदों को दूर नहीं किया जा सका।

आयरलैंड और नॉर्वे के प्रस्ताव में 12 महीने के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने की बात कही गयी है जबकि रूस के प्रस्ताव में छह महीने का वक्त दिया गया है।

संयुक्त राष्ट्र में आयरलैंड के राजदूत गेरेल्डाइन बायर्न नैसन ने बृहस्पतिवार की बैठक के बाद कहा, ‘‘हम आम सहमति बनाने पर काम कर रहे हैं। कमरे में उपस्थित कोई भी सदस्य इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर विभाजन नहीं चाहता लेकिन हमें और काम करना होगा। हम रात भर काम करने जा रहे हैं और उम्मीद है कि सुबह तक इसका हल निकाला जा सकेगा।’’

उत्तर-पश्चिमी इदलिब सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाला अंतिम गढ़ है और अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन हयात तहरीर अल-शम का इस क्षेत्र पर कब्जा है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: