सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए 1800 करोड़ रु की लागत से ‘व्हाइट टॉपिंग’ की जाएगी: शिवकुमार

बेंगलुरु,  कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि सरकार बेंगलुरु में 157 किलोमीटर लंबी सड़कों की ‘व्हाइट टॉपिंग’ के लिए 1 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये सड़कें गड्ढा मुक्त हों और करीब 25 साल तक ऐसी ही बनी रहें।

             व्हाइट टॉपिंग  मौजूदा सड़क को कंक्रीट की परत से ढकने की एक प्रक्रिया है।  शिवकुमार ने कहा  ‘‘बेंगलुरु की सड़कों पर गड्ढे होने की आशंका है। इसलिए  हम ‘सुगम संचार बेंगलुरु’ और ‘ब्रांड बेंगलुरु’ पहल के तहत सड़कों पर व्हाइट टॉपिंग करने की तैयारी कर रहे हैं।’’

             इससे पहले उन्होंने चामराजपेट  गांधीनगर  मल्लेश्वरम और महालक्ष्मीपुरा क्षेत्रों में 200 करोड़ रुपये की लागत से ‘व्हाइट टॉपिंग’ की गई 19.67 किलोमीटर लंबी सड़कों का उद्घाटन किया।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: