सपा, आजाद समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम’ में संशोधन संबंधी विधेयक को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि यह सांप्रदायिक राजनीति के जरिए लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा ‘‘उनके पास और क्या है वे कुछ नया तो कर नहीं रहे।’’ अखिलेश ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में चर्चा और पारित होने के लिए सूचीबद्ध विधेयक के बारे में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि वे (उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार) सांप्रदायिक राजनीति के जरिए लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2024 के संशोधित प्रावधानों के तहत अगर कोई व्यक्ति धर्मांतरण कराने के इरादे से किसी को धमकी देता है हमला करता है विवाह करता या करने का वादा करता है या इसके लिए साजिश रचता है और महिला नाबालिग या किसी की तस्करी करता है तो उसके अपराध को सर्वाधिक गंभीर श्रेणी में रखा जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे बना रही है और अगर इसमें 25 किलोमीटर खंड जोड़ दिया जाए तो लोग दिल्ली से भागलपुर तक सीधे जा सकेंगे लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने यह मांग नहीं रखी। कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढाबा व भोजनालय मालिकों के नाम प्रदर्शित करने को लेकर उपजे विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा ‘‘वे बस यही चाहते हैं कि हिंदू और मुसलमान आपस में लड़ें और लोग इसी तरह की बहस में व्यस्त हैं…यह छुआछूत करने जैसा है। क्या वे छुआछूत पर भी कानून लाएंगे।’’फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए और कहा कि सरकार रोजी-रोटी के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा ‘‘प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी जी भी उत्तर प्रदेश से (लोकसभा सदस्य) हैं लेकिन इस समय राज्य की स्थिति बेहद खराब है। किसान घर पर नहीं बल्कि खेतों में रातें गुजार रहे हैं…आवारा पशुओं ने कई किसानों की जान ले ली है… लोग प्रश्नपत्र लीक महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दे झेल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘ट्रांसफार्मर में आग लग जाती है तो उन्हें बदला नहीं जा रहा किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे… इन सबसे ध्यान भटकाने के लिए वे ‘लव जिहाद’ धर्मांतरण की बात कर रहे हैं ताकि उनकी विफलताओं पर चर्चा न हो यही उनका मकसद है।’’प्रसाद ने कहा ‘‘इस देश में धर्म आधारित राजनीति काम नहीं करेगी मुझे चुनकर लोगों ने यह संदेश दिया है कि सांप्रदायिक राजनीति काम नहीं करेगी। फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र में अयोध्या स्थित है जहां जनवरी में भव्य राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर ने भी उप्र सरकार पर लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा ‘‘सरकार लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही है। वे भोजन और आवास… अच्छा स्वास्थ्य अच्छी शिक्षा प्रदान करने में असमर्थ हैं लेकिन वे इस तरह के मुद्दों पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि यह पूरी तरह से उनके अनुरूप है।’’ उन्होंने कहा ‘‘हमारे लिए रोजगार और महंगाई का मुद्दा है। इसलिए हम इस पर काम कर रहे हैं।’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: