समाज में ‘अंधकार फैलाने वाली शक्तियों’ का समर्थन नहीं करेंगे : पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद, मुस्लिम बहुल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अल्पसंख्यक ईसाइयों पर हमले की घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने शुक्रवार को कहा कि अंतरिम सरकार समाज में ‘‘अंधकार फैलाने वाली ताकतों’’ का समर्थन नहीं करेगी। प्रांतीय राजधानी लाहौर से 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद जिले के जरांवाला शहर में बुधवार को ईशनिंदा के आरोप में गुस्साई भीड़ ने 21 गिरजाघरों और ईसाइयों के 35 घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की। काकड़ ने अपनी पहली मंत्रिमंडल बैठक के दौरान कहा, ‘‘इस देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित रहेंगे। एक वर्ग द्वारा उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता है, लेकिन इसका सख्ती से जवाब दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी राज्य और समाज ऐसे तत्वों के साथ नहीं हैं। वे हमारे बीच हो सकते हैं लेकिन वे हमसे अलग हैं, वे हमारी पहचान प्रक्रिया से अलग हैं। हम अंधकार फैलाने वाली ताकतों के साथ नहीं खड़े हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘अतिवादी दृष्टिकोण’’ न केवल ‘‘अवांछनीय’’ है, बल्कि इसे हतोत्साहित भी किया जाएगा और इस पर कानून द्वारा अंकुश लगाया जाएगा। ‘जियो न्यूज’ ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि जब एक समूह बहुमत में हो, तो उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अल्पसंख्यक की रक्षा की जाए। काकड़ ने यह भी स्वीकार किया कि अंतरिम सरकार के पास राष्ट्र की सेवा करने के लिए ‘‘स्थायी जनादेश’’ नहीं है, लेकिन वह नई पहलों का समर्थन करने का प्रयास करेंगे।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: