साहित्य अकादमी का छह दिवसीय साहित्योत्सव 11 मार्च से

नयी दिल्ली, साहित्य अकादमी का छह दिवसीय वार्षिक ‘साहित्योत्सव’ आगामी सोमवार से आयोजित किया जाएगा जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस समेत बड़ी संख्या में लेखक व विद्वान भाग लेंगे। अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि इस साल साहित्य अकादमी की स्थापना के 70 साल पूरे हो रहे हैं, लिहाज़ा इस बार का साहित्योत्सव खास है और पहली बार नौ सभागारों में एक साथ कार्यक्रम होंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार उत्सव में भारतीय दिव्यांग लेखक सम्मेलन व एलजीबीटीक्यू लेखक सम्मेलन भी आयोजित किए जा रहे हैं। राव के मुताबिक, 16 मार्च तक चलने वाले उत्सव में 190 से अधिक सत्रों में 1100 से अधिक प्रसिद्ध लेखक व विद्वान भाग लेंगे जो 175 से अधिक भाषाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने बताया कि 12 मार्च को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा जिनके नामों की घोषणा पिछले साल दिसंबर में की गई थी जबकि 13 मार्च को गीतकार गुलज़ार का प्रतिष्ठित संवत्सर व्याख्यान होगा।

साहित्य अकादमी ने हिंदी के लिए संजीव, अंग्रेजी के लिए नीलम शरण गौर और उर्दू के लिए सादिक नवाब सहर समेत 24 भारतीय भाषाओं के लेखकों को प्रतिष्ठित वार्षिक ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023’ से सम्मानित करने की घोषणा की थी। विजेता लेखकों को पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक, शॉल और एक-एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी। सचिव ने बताया कि केरल के राज्यपाल खान, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस साहित्योत्सव के अलग-अलग सत्रों में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अकादमी उत्सव में साहित्य से जुड़े लोगों को ही आमंत्रित करती है और तीनों राज्यपाल साहित्य से जुड़े रहे हैं, लिहाज़ा उन्हें आमंत्रित किया गया है।

राव ने बताया कि साहित्योत्व के दौरान बच्चों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें चित्रकला प्रतियोगिताएं, साहित्यकी प्रश्नोत्तर व अन्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं। सचिव के अनुसार, इनमें दिल्ली-एनसीआर के एक हज़ार से ज्यादा बच्चों के भाग लेने की उम्मीद है तथा रोज़ाना शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। 

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: