सिंधू को ‘2024 अर्थ आवर इंडिया’ का सद्भावना दूत बनाया गया

नयी दिल्ली, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को इस साल के ‘अर्थ आवर इंडिया’ के लिए सद्भावना दूत बनाया गया है।यह 18 साल पुराना आंदोलन है जो पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करता है।इस साल 23 मार्च को ‘पृथ्वी दिवस’ मनाया जाएगा। 

सिंधू ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अधिक सतत जीवनशैली की ओर कदम बढ़ाते हुए और प्रकृति के साथ अधिक समय बिताते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के अर्थ आवर में शामिल हो रही हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिम से बाहर निकलकर और सप्ताह में एक बार प्रकृति के बीच समय बिताकर पृथ्वी के लिए एक घंटा दे रही हूं। ग्रह के लिए कुछ सकारात्मक करके अधिक आशावादी और लचीला भविष्य बनाने के लिए इस अर्थ आवर में मेरे साथ शामिल हों। आइए इसे पृथ्वी के लिए सबसे बड़ा घंटा बनाएं।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: