सीरिया को मानवीय सहायता के रूप में 2,000 मीट्रिक टन चावल भेंट कर रहा भारत: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सीरिया को भारत 2,000 मीट्रिक टन चावल भेंट करेगा। इस बाबत इस अरब गणराज्य से अनुरोध प्राप्त हुआ था।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 1,000 मीट्रिक टन चावल की पहली खेप सीरिया में भारत के राजदूत हिफजुर रहमान ने स्थानीय प्रशासन मंत्री हुसैन मखलौफ को बृहस्पतिवार को लताकिया बंदरगाह पर सौंपी। शेष 1,000 मीट्रिक टन चावल के 18 फरवरी तक सीरिया पहुंचने की उम्मीद है।

इसने कहा, ‘‘सीरिया अरब गणराज्य की ओर से आपात मानवीय सहायता का अनुरोध प्राप्त हुआ था जिसके जवाब में भारत सरकार सीरिया में खाद्य सुरक्षा को मजबूती देने के लिए उसे 2,000 मीट्रिक टन चावल भेंट कर रही है।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: