सुरक्षा योजना को लेकर ब्रिटिश सरकार पर मुकदमा कर सकते हैं प्रिंस हैरी : अदालत

लंदन, लंदन की एक अदालत ने शुक्रवार को व्यवस्था दी कि प्रिंस हैरी ब्रिटेन में अपने सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर ब्रिटिश सरकार को अदालत में घसीट सकते हैं।

हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल को सरकारी खर्च पर दी गयी सुरक्षा से 2020 में उस वक्त वंचित कर दिया गया जब वे ‘सीनियर वर्किंग रॉयल्स’ के पद से हट गये थे और उत्तर अमेरिका चले गये थे। अब प्रिंस हैरी चाहते हैं कि जब भी वह ब्रिटेन आएं, व्यक्तिगत खर्चे पर उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वह इसकी अनुमति न दिये जाने को चुनौती दे रहे हैं।

न्यायाधीश जोनाथन स्विफ्ट ने शुक्रवार को व्यवस्था दी कि इस मामले पर लंदन हाईकोर्ट में पूर्ण सुनवाई हो सकती है। उन्होंने सरकार के निर्णय को चुनौती देने वाले कुछ पहलुओं से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि कुछ पहलू ऐसे हैं जिन पर सुनवाई की गुंजाइश है।

इस मामले की सुनवाई के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गयी है।

प्रिंस हैरी और पूर्व अभिनेत्री मेगन मर्केल की शादी 2019 में विंडसर कैसल में हुई थी, लेकिन अगले ही साल उन्होंने ‘वर्किंग रॉयल्स’ का पद त्याग दिया था। उन्होंने इसके लिए ब्रिटिश मीडिया की उनके जीवन में असहनीय ताकझांक और नस्लीय व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया था।

ब्रिटिश सरकार का कहना है कि (सुरक्षा वापस लेने का) संबंधित समिति का फैसला तार्किक था और निजी खर्चे पर पुलिस संरक्षण देना संभव नहीं है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: