सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने दक्षिण कोरिया के शीर्ष सैन्य प्राधिकारियों से मुलाकात की

नयी दिल्ली, सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के शीर्ष सैन्य प्राधिकारी के साथ व्यापक बातचीत की। थलसेना प्रमुख जनरल नरवणे दक्षिण कोरिया की तीन दिन की यात्रा पर हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जनरल नरवणे ने सियोल में राष्ट्रीय रक्षा मंत्री सुह वूक, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ जनरल चेयरमैन वोन इन चौल और मिनिस्टर ऑफ डिफेंस एक्वीजीशन प्लैंनिंग एडमिनिस्ट्रेशन गैंग यून हो के साथ बातचीत की।

उन्होंने कहा कि वार्ता का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक और रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है। भारतीय सेना के किसी प्रमुख की यह दक्षिण कोरिया पहली यात्रा है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोरिया भारत को सैन्य सामान और हथियारों की आपूर्ति करने वाला एक प्रमुख देश है।

जनरल नरवणे ने सियोल में देश के युद्ध स्मारक और राष्ट्रीय कब्रिस्तान जाकर शहीद हुए नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करके अपने दौरे की शुरुआत की।

सेना ने ट्वीट करके कहा, ‘‘कोरिया गणराज्य में भारतीय सेना के किसी सीओएएस की पहली यात्रा के दौरान जनरल एम एम नरवणे सीओएएस ने राष्ट्रीय रक्षा मंत्री महामहिम सुह वूक से बातचीत की और आपसी हित और रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की।’

सेना प्रमुख नरवणे गैंगवॉन प्रांत में ‘कोरिया कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर’ और डेयजोन में ‘एजेंसी डिफेंस डेवलपमेंट’ (एडीडी) का भी दौरा करेंगे।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: