दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रयासों से शिक्षण संस्थानों को दिए जाने वाले शोध अनुदान पर माल एवं सेवा कर (GST) नहीं लगेगा। डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि पिछले महीने IIT-दिल्ली और पंजाब यूनिवर्सिटी समेत छह शिक्षण संस्थानों को शोध अनुदान को लेकर कारण बताओ नोटिस भेजा गया था।आतिशी ने कहा,“2014 में केंद्र सरकार अपने बजट में 70,000 करोड़ रुपये का रिसर्च ग्रांट देती थी जो अब घटकर 35,000 करोड़ रुपये रह गया है लेकिन जब शिक्षण संस्थान खुद रिसर्च ग्रांट ला रहे हैं तो केंद्र सरकार उन्हें 220 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस थमा रही है। आम आदमी पार्टी शुरू से ही इसका विरोध करती रही है, आज जीएसटी काउंसिल की बैठक में भी मैंने और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा जी ने इस मुद्दे को उठायाशोध अनुदान पर जीएसटी लागू करने के लिए जीएसटी परिषद ने समर्थन किया है। मुझे खुशी है कि जीएसटी परिषद ने इस मुद्दे का समर्थन किया और फैसला किया कि अब शोध अनुदान पर जीएसटी नहीं लगेगा।” Photo : Wikimedia