मेलबर्न, अलेक्जेंड्रा पोप के दो गोल की मदद से जर्मनी ने फीफा महिला विश्व कप 2023 के अपने शुरुआती मैच में मोरक्को को 6-0 से करारी शिकस्त दी। पोप ने दोनों गोल मैच के पहले हाफ में किये जबकि टीम ने दूसरे हाफ में चार और गोल दागे जिसमें मोरक्को के खिलाड़ियों के दो आत्मघाती गोल भी शामिल है। मौजूदा टूर्नामेंट में यह किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी जीत है। जर्मनी विश्व कप का दो बार का चैंपियन है जबकि मोरक्को पहली बार इसमें भाग ले रहा है।
पोप ने मैच के 11वें और 39वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। पोप के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 63वां और 64वां गोल था । वह जर्मनी के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर है। जर्मनी के लिए कालरा बुहल ने 46वां मिनट में गोल किया । इसके बाद हानाने अत इल हज और यासमिन मराबेत ने दो आत्मघाती गोल कर जर्मनी की बढ़त को 5-0 कर दिया।लिया स्लेर ने 90वें मिनट में टीम के लिए छठा गोल किया। जर्मनी की टीम ग्रुप एच में अपना अगला मैच कोलंबिया जबकि मोरक्को की टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलेगी। ये दोनों मुकाबले रविवार को होंगे।
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common