अगले चुनाव में कांग्रेस मुक्त होगा राजस्थान: पूनियां

जयपुर, भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘सत्ता विरोधी’ माहौल है और 2023 के विधानसभा चुनाव में राज्य कांग्रेस मुक्त होगा।

पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ लगाए गए आरोपों को ‘झूठा’ बताते हुए कहा, ‘‘गहलोत पहले अपने गिरेबान में झांकें कि कांग्रेस ने केंद्र की सत्ता में रहते हुए देश में अनुच्छेद 356 का 90 बार से अधिक दुरूपयोग कर राज्य सरकारों को षड्यंत्र कर गिराया, जो लोकतंत्र पर काला धब्बा है।’’

भाजपा नेता ने एक बयान में कहा कि गहलोत भाजपा पर सरकार गिराने के प्रयास का झूठा आरोप लगाते हैं, जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस सरकार के अंदर अंतर्कलह व विग्रह इतने बड़े स्तर पर हैं कि आए दिन इनके नेताओं के एक दूसरे के खिलाफ बयान आते हैं।

पूनियां ने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है, कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘सत्ता विरोधी’ माहौल है … जिसका नतीजा 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुक्त राजस्थान होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: