अफगानिस्तान के धार्मिक विद्यालय में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत

काबुल, उत्तरी अफगानिस्तान के एक धार्मिक विद्यालय में बुधवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि उत्तरी समंगान प्रांत की राजधानी ऐबक में हुए इस बम धमाके में कई अन्य घायल हो गए।

किसी ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि अगस्त 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने बाद बढ़ी हिंसा के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) को जिम्मेदार बताया जाता है।

आईएस अफगानिस्तान की अल्पसंख्यक शिया आबादी को निशाना बनाकर हमले करता रहा है। साथ ही उसने खासतौर पर तालिबान से जुड़ीं सुन्नी मस्जिदों और मदरसों को भी निशाना बनाया है। तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह कट्टर विचारधारा का समर्थन करते हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: