अमेजन का एफआरएल के स्वतंत्र निदेशकों को पत्र, वित्तीय संकट के हल को मदद की इच्छा जताई

नयी दिल्ली, अमेजन ने फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) के स्वतंत्र निदेशकों को पत्र लिखकर कहा है कि कंपनी द्वारा उसकी सहमति के बिना छोटे आकार के स्टोर को बेचना ‘रोक’ के आदेश उल्लंघन होगा। हालांकि, इसके साथ ही अमेजन ने नकदी संकट से जूझ रही कंपनी के वित्तीय संकट को दूर करने की इच्छा फिर दोहराई है।

अमेजन की ओर से 19 जनवरी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कुछ मीडिया खबरों से पता चला है कि एफआरएल अपने छोटे आकार के स्टोर….ईजीडे और ‘हेरिटेज फ्रेश’ ब्रांड की बिक्री करना चाहती है।

इस पत्र की प्रति पीटीआई-भाषा के पास भी है। पत्र में कहा गया है कि उसकी (अमेजन) मंजूरी के बिना इस तरह की बिक्री आदेश का उल्लंघन होगी। यह रोक एफआरएल और एफआरएल के निदेशकों पर बाध्यकारी है। इनमें एफआरएल के स्वतंत्र निदेशक भी आते हैं।

अमेजन ने कहा है कि वह एफआरएल के लिए प्रभावी समाधान ढूंढने को काफी इच्छुक है।

अमेजन ने इस बात को दोहराया है कि एफआरएल मध्यस्थता न्यायाधिकरण द्वारा जारी आदेश और भारतीय अदालतों द्वारा इसके प्रवर्तन को मानने को बाध्य है। ‘‘एफआरएल प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से एफआरएल की खुदरा संपत्तियों को अमेजन की सहमति के बिना नहीं बेच सकती।

इस बारे में अमेजन और एफआरएल से फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: