अमेरिका से बिना टीकाकरण आने वाले लोगों को रहना होगा पृथकवास में : फ्रांस

पेरिस, अमेरिका से बिना कोविड रोधी टीका लगवाए फ्रांस आने वाले यात्रियों को 10 दिनों तक स्थानीय अधिकारियों की निगरानी में स्व-पृथकवास में रहना होगा। सरकार द्वारा घोषित यह पाबंदी रविवार से प्रभावी हुई।

फ्रांसीसी सरकार द्वारा घोषित नियम के तहत अमेरिका से आने वाले यात्रियों को फ्रांस के लिए विमान में सवार होने से पहले टीकाकरण प्रमाण पत्र के अलावा कोविड जांच- आरटी-पीसीआर या एंटीजन जांच- की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और यह 48 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिका से बिना टीकाकरण आए यात्रियों को केवल सात दिन बिना अधिकारियों की देखरेख स्व -पृथकवास में रहने की जरूरत थी।

गौरतलब है कि फ्रांस में लगातार चौथे दिन दो लाख से अधिक कोविड-19 के मामले आए हैं और ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण तेजी से बढ़ा है।

फ्रांसीसी अधिकारी भी टीकाकरण नहीं कराने वालों पर दबाव बढ़ा रहे हैं। सरकार संसद पर अगले दो सप्ताह में कानून पारित करने का दबाव बना रही है जिसमें केवल टीकाकरण कराने वाले लोगों को ही रेस्तरां, सिनेमाघर, रंगशाला, संग्रहालय और खेल के मैदान में जाने की अनुमति देने का प्रावधान किया जाएगा।

फ्रांस में मौजूदा समय में ‘हेल्थ पास’ व्यस्था लागू है जिसमें कोविड-19 निगेटिव होने या संक्रमण से उबरने का सबूत देने पर लोगों को कई स्थानों पर प्रवेश दिया जा रहा है। अगर संसद कानून पारित कर देती है तो लोगों को रेलगाड़ियों, बसों और घरेलू उड़ानों में सवार होने के लिए ‘‘टीकाकरण पास’’ दिखाने की जरूरत होगी।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : AP Photo

%d bloggers like this: