अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद आतंकियों के मजबूत होने से पाकिस्तान को खतरा : अमेरिकी जनरल

इस्लामाबाद, अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू होने के बीच अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने आगाह किया है इस्लामिक स्टेट और अल कायदा जैसे आतंकी संगठनों का फिर से मजबूत होना पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय होगा।

अफगानिस्तान में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रमुख जनरल ऑस्टिन एस मिलर ने रविवार को काबुल में कहा कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू हो चुकी है। राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अफगानिस्तान से 11 सितंबर तक सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा के करीब दो हफ्ते बाद मिलर का यह बयान आया है।

वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी मध्य कमान के कमांडर जनरल केनेथ एफ मेककेंजी जूनियर ने आगाह किया कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अलकायदा और आईएस आतंकियों का फिर से मजबूत होना सबसे चिंताजनक मुद्दा होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सभी पड़ोसी देशों, और सबसे ज्यादा पाकिस्तान के लिए चिंताजनक स्थिति होगी।’’

उन्होंने कहा कि आतंकियों का मजबूत होना केवल अमेरिका या पाकिस्तान के लिए ही खतरा नहीं होगा बल्कि मध्य एशियाई देशों से लेकर उत्तर तक के देशों को इससे खतरा होगा।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Flickr

%d bloggers like this: