अल्पसंख्यक समुदायों में ‘पोषण माह’ को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए मुंबई में कार्यक्रम: नकवी

नयी दिल्ली, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि “पोषण माह” के तहत छह सितम्बर को मुंबई के कई क्षेत्रों में समाज के विभिन्न वर्गों के बीच “पोषण जागरूकता अभियान” कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने एक बयान में बताया कि “पोषण जागरूकता अभियान” कार्यक्रम, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा मुंबई के अंजुमन-ए-इस्लाम गर्ल्स स्कूल, एसवी रोड (बांद्रा पश्चिम), महात्मा गांधी सेवा मंदिर हॉल, एसवी रोड (बांद्रा पश्चिम), आवर लेडी ऑफ़ गुड कौन्सेल हाई स्कूल (सायन) और पारजोर फाउंडेशन (दादर) में आयोजित किये जायेंगें।

इन सभी कार्यक्रमों में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी उपस्थित रहेंगीं।

नकवी ने कहा, ‘‘मोदी सरकार का “पोषण अभियान”, देश में कुपोषण के दुष्प्रभाव को रोकने का “महाअभियान” साबित हुआ है। यह आज एक जन आंदोलन बन गया है।’’

नकवी के अनुसार, “पोषण जागरूकता अभियान” में ईसाई, बौद्ध, मुस्लिम, पारसी, जैन, सिख समाज सहित गरीब बस्तियों में रहने वाली महिलाएं एवं उनके परिवार के लोग शामिल होंगें, जिन्हें कुपोषण के दुष्प्रभाव एवं पोषण के फायदों के बारे में बताया जायेगा एवं “पोषण किट” भी वितरित की जाएगी।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: