आनंद सुपरबेट रैपिड टूर्नामेंट में शीर्ष पर बरकरार

वारसॉ, भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज पोलैंड शतरंज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग के दूसरे दिन चौथे और पांचवें दौर में जीत दर्ज कर तालिका में शीर्ष पर बने हुये है।  

पूर्व विश्व चैम्पियन ग्रैंडमास्टर आनंद ने पहले दिन अपने तीनों मुकाबले जीते थे। उनके लगातार पांच जीत के सिलसिले को स्थानीय खिलाड़ी जन-क्रिजस्टॉफ डूडा ने छठे दौर के मैच को ड्रॉ करके खत्म किया।

आनंद छह दौर के बाद 11 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं।

उन्होंने दिन के पहले मैच में यूक्रेन के किरिल शेवचेंको को शिकस्त देने के बाद अनुभवी लेव एरोनियन पर शानदार जीत हासिल की।

छठे दौर में आनंद ने डूडा के खिलाफ ‘फ्रेंच पौलसेन’ आक्रमण का सहारा लिया लेकिन दोनों खिलाड़ी 51 चाल के बाद ड्रॉ के लिए सहमत हो गये।

वाइल्ड कार्ड के जरिये खेल रहे आनंद ने इससे पहले गुरुवार को शुरुआती दौर में पोलैंड के राडोस्लाव वोताजेक को हराया । इसके बाद अमेरिका के वेसली सो को और आखिर में यूक्रेन के एंटोन कोरोबोव को मात दी थी ।

रैपिड वर्ग के नौ दौर के बाद खिलाड़ी दो दिन तक ब्लिट्ज वर्ग के मुकाबले खेलेंगे जिसमें हर खिलाड़ी बाकी नौ से दो बार भिड़ेगा ।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: