आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से सभी के लिए समान रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मयस्सर होंगी : बिल गेट्स

नयी दिल्ली, अरबपति परोपकारी बिल गेट्स ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन शुरू करने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि इससे सभी के लिए समान रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मयस्सर होंगी तथा भारत के स्वास्थ्य लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में रफ्तार तेज होगी।

उन्हें धन्यवाद देते हुए मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचों की बेहतरी में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की काफी गुजाइंश है और भारत उस दिशा में डटकर प्रयास कर रहा है।

मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन शुरू किया था जिसके तहत लोगों को एक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र मिलेगा और उसमें उसके स्वास्थ्य रिकॉर्ड होंगे। उन्होंने कहा था कि इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: