ईकेआई ने 1,000 करोड़ रुपये का जलवायु प्रभाव कोष पेश किया

नयी दिल्ली, कार्बन क्रेडिट विकसित करने वाली कंपनी ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को भारत का पहला 1,000 करोड़ रुपये का ‘जलवायु प्रभाव कोष’ पेश करने की घोषणा की। यह कोष सिंगापुर स्थित इंपैक्ट कैपिटल एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (आईसीएएम) के साथ मिलकर पेश किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ईकेआई एनर्जी सर्विसेज 1,000 करोड़ रुपये (12.5 करोड़ डॉलर) के जलवायु प्रभाव कोष के तहत 200 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी।

बयान में कहा गया कि भारत में यह पहला जलवायु प्रभाव कोष है, जिसका आकार 1,000 करोड़ रुपये है। ईकेआई इस कोष में 200 करोड़ रुपये का निवेश चरणबद्ध तरीके से करेगी। इसका मकसद पूरे देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) शमन परियोजनाओं को मजबूत बनाना है।

ईकेआई के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनीष डबकारा ने बयान में कहा, ‘जलवायु कार्यकर्ता के रूप में हम वैश्विक स्तर पर जलवायु परियोजनाओं में केंद्रित निवेश के साथ इस यात्रा को मजबूत बनाना चाहते हैं। हम सामुदायिक विकास पर भी अपना ध्यान मजबूत करना चाहते हैं।’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Twitter

%d bloggers like this: