ईरान की परमाणु सुविधा में दो आईआर-6 सेंट्रीफ्यूज कैस्केड स्थापित करने की योजना: संरा निगरानी समूह

दुबई, संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईरान ने अपनी नातान्ज़ परमाणु सुविधा में दो आईआर-6 सेंट्रीफ्यूज कैस्केड स्थापित करने की योजना बनाई है, जिससे वह तेजी से और यूरेनियम संवर्धित कर पाएगा।

ईरान ने अपनी भूमिगत नातान्ज़ परमाणु सुविधा में दो आईआर-6 सेंट्रीफ्यूज कैस्केड स्थापित करने का फैसला, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ की विएना में होने वाली बैठक से पहले किया। इस बैठक में पश्चिमी देशों द्वारा ईरान की आलोचना करने वाले एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

निगरानी समूह के अनुसार, ईरान देश भर में तीन अघोषित क्षेत्रों में पाए जाने वाली परमाणु सामग्री की ‘‘विश्वसनीय जानकारी’’ प्रदान करने में विफल रहा है।

विएना में प्रस्ताव पर मतदान से पहले ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों द्वारा देश के यूरेनियम संवर्धन की निगरानी के लिए लगाए गए उपकरणों को भी बंद कर दिया था।

आईएईए ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने सदस्य देशों को बताया कि ईरान ने एजेंसी को सूचित किया है कि उसने नातान्ज़ परमाणु सुविधा में दो आईआर-6 सेंट्रीफ्यूज कैस्केड स्थापित करने का योजना बनाई है।

एक आईआर-6 सेंट्रीफ्यूज सबसे पहली श्रेणी के सेंट्रीफ्यूज की तुलना में 10 गुना तेजी से यूरेनियम को घुमाता है। ईरान के विश्व शक्तियों के साथ 2015 परमाणु समझौते के तहत इस प्रक्रिया की एक सीमा तय कर दी गई थी।

इस बीच, विएना में आईएईए की बैठक में जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका द्वारा प्रायोजित निंदा प्रस्ताव को 30 के मुकाबले 35 मतों से मंजूरी दी गई।

रूसी राजदूत मिखाइल उल्यानोव ने ट्विटर पर बताया कि रूस और चीन ने इसके खिलाफ मतदान किया।

वहीं, भारत, लीबिया और पाकिस्तान ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने मतदान के बाद एक बयान में कहा, ‘‘ यह ईरान को एक स्पष्ट संदेश भेजता है कि उसे अपने सुरक्षा तमाम उपायों को पूरा करना चाहिए और अन्य सुरक्षा मुद्दों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।’’

वहीं, ईरान के विदेश मंत्रालय ने इस प्रस्ताव की निंदा की और इसे ‘‘ राजनीतिक रूप से प्रेरित और गलत कदम बताया।’’

इससे पहले, एक ईरानी अधिकारी ने आईएईए के अधिकारियों को आगाह किया था कि तेहरान अब ‘‘अन्य कदमों’’ पर भी विचार कर रहा है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: