ई-संजीवनी ने 60 लाख परामर्श पूरे किये: सरकार

नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राषट्रीय टैलीमेडिसिन सेवा ‘ई-संजीवनी’ ने 375 ऑनलाइन ओपीडी के जरिये 60 लाख परामर्श पूरे कर एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया। बृहस्पतिवार को आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि 1,600 से अधिक डॉक्टरों ने इस डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर 40 हजार से अधिक रोगियों को परामर्श दिये हैं।

फिलहाल राष्ट्रीय टैलीमेडिसिन सेवा 31 राज्यों और केन्द्र शासित राज्यों में संचालित की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नवंबर 2019 में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 1,55,000 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में कार्यान्वयन के लिए ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म की अवधारणा पेश की थी।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Twitter

%d bloggers like this: