उच्चतम न्यायालय के लिए न्यायाधीश जैक्सन के नाम को संसद से मिल सकती है मंजूरी

वाशिंगटन, अमेरिकी संसद न्यायाधीश केतनजी ब्राउन जैक्सन को उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश नियुक्त करने पर मोहर लगा सकती है।

रिपब्लिकन पार्टी के तीन सांसदों ने जैक्सन को समर्थन देने की घोषणा की है और इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा मनोनीत जैक्सन को द्विदलीय समर्थन के संकेत मिल रहे हैं। अगर जैक्सन के नाम को मंजूरी मिल जाती है तो वह हाल में सेवानिवृत्त हो रहे न्यायाधीश स्टीफेन ब्रेयर का स्थान लेंगी।

संसद में बहुमत के नेता चक शूमर ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में होने वाले मतदान के बारे में बुधवार रात कहा, ‘‘ यह खुशी का दिन होगा। संसद के लिए, उच्चतम न्यायालय के लिए और अमेरिका के लिए खुशी का दिन होगा।’’

संघीय अपील अदालत की न्यायाधीश जैक्सन (51) थर्गूड मार्शल और क्लेरेंस थॉमस के बाद तीसरी अश्वेत न्यायाधीश होंगी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: