उच्चतम न्यायालय में 12 मार्च को प्रस्तावित नीट-पीजी 2022 टालने के लिए याचिका दायर

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर चिकित्सा के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 12 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को टालने का अनुरोध किया गया है।

याचिका में दावा किया गया है कि कई एमबीबीएस उत्तीर्ण विद्यार्थी अनिवार्य इंटर्शिप अवधि पूरी नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

यह याचिका छह एमबीबीएस उत्तीर्ण छात्रों ने दुबे लॉ चेम्बर के माध्यम से दायर की है और केंद्रीय परीक्षा बोर्ड को स्नातकोत्तर नियमावली के तहत सभी अर्हताएं जैसे अनिवार्य इंटर्शिप कई अकांक्षियों द्वारा पूरी नहीं हो जाती, तबतक परीक्षा टालने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

याचिका में कहा गया है कि सैकड़ों एमबीबीएस उत्तीर्ण छात्रों का इंटर्शिप कोविड-19 महामारी को संभालने के दौरान बाधित हुआ है जिसकी वजह से वे नीट-पीजी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: