उद्योग क्षेत्र में कम कार्बन उत्सर्जन के रास्ते पर बढ़ना बेहद अहम है: भारत

ग्लासगो, भारत ने मंगलवार को कहा कि उद्योग क्षेत्र में कम कार्बन उत्सर्जन वाले विकास मार्गों पर बढ़ने का प्रयास करना पेरिस समझौते के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बहुत अहम है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ग्लासगो में सीओपी26 से इतर ‘लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजिशन (लीडआईटी) समिट 2021’ को संबोधित करते हुए कहा कि कुल कार्बन उत्सर्जन में औद्योगिग क्षेत्र की भागीदारी करीब 30 फीसदी है।

यादव ने कहा, ‘‘कुल कार्बन उत्सर्जन में उद्योग क्षेत्र की भागीदारी करीब 30 फीसदी है, इसलिए उद्योग क्षेत्र में कम कार्बन उत्सर्जन के रास्तों को अपनाने के प्रयास करना पेरिस समझौते के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिहाज से बेहद अहम है।’’

यादव ने कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रिया और इथियोपिया जैसे देश और स्कांसा, हिडेलबर्ग सीमेंट जैसी कंपनियां इस पहल में शामिल हुई हैं तथा यह आवश्यक है कि भारी उद्योग की और कंपनियां इस वैश्विक पहल से जुड़ें।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Getty Images

%d bloggers like this: