उपराज्यपाल ने दिल्ली मास्टर प्लान 2041 का दस्तावेज सरल भाषा में तैयार करने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को ‘दिल्ली मास्टर प्लान-2041’ (एमपीडी) का दस्तावेज सरल भाषा में तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि उसे आम आदमी आसानी से समझ सके।

डीडीए की नव गठित सलाहकार परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैजल ने दिल्ली मास्टर प्लान-2041 के मसौदे की समीक्षा की।

बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया, “एमपीडी 2041 को सरल भाषा में तैयार कर आम आदमी का दस्तावेज बनाने पर जोर दिया। इसमें चित्रों का उपयोग करने का निर्देश दिया।”

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: