उपराज्यपाल ने पुलवामा, शोपियां में सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया, कहा-हर जिले में जल्द होगा थिएटर

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के दो जिलों पुलवामा और शोपियां में एक-एक बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया।

सिन्हा ने पुलवामा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जल्द ही जम्मू-कश्मीर के हर जिले में ऐसे बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल बनाएंगे। आज मैं ऐसे सिनेमा हॉल पुलवामा और शोपियां के युवाओं को समर्पित करता हूं।’’

सिन्हा ने एक ट्वीट में इस अवसर को ‘‘ऐतिहासिक’’ करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन। पुलवामा और शोपियां में बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया। यह फिल्म स्क्रीनिंग, इन्फोटेनमेंट की सुविधा से लेकर युवाओं के कौशल को उभारने में मदद प्रदान करेगा।’’

वहीं, एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि इन सिनेमा हॉल की स्थापना संबंधित जिला प्रशासन के समन्वय के साथ सरकार के ‘मिशन यूथ’ विभाग ने की है।

प्रवक्ता ने कहा कि अनंतनाग, श्रीनगर, बांदीपुरा, गांदेरबल, डोडा, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़ और रियासी में जल्द ही सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया जाएगा।

श्रीनगर के सोमवार इलाके में कश्मीर का पहला आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स अगले सप्ताह जनता के लिए खोला जाएगा। इसमें 520 सीट की कुल क्षमता वाले तीन सिनेमाघर होंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार कोई संदेश देना चाहती है, सिन्हा ने कहा, ‘‘कोई संदेश नहीं है। यह ‘मिशन यूथ’ (सचिव) शाहिद इकबाल चौधरी के नेतृत्व में की गई एक पहल है।’’

घाटी में 1980 के दशक के अंत तक लगभग एक दर्जन एकल सिनेमा हॉल थे, लेकिन दो आतंकवादी संगठनों द्वारा सिनेमा हॉल मालिकों को धमकी दिए जाने के बाद उन्हें कारोबार बंद करना पड़ा। हालांकि, अधिकारियों ने 1990 के दशक के अंत में कुछ थिएटर को फिर से खोलने का प्रयास किया, लेकिन सितंबर 1999 में लाल चौक क्षेत्र के मध्य में स्थित रीगल सिनेमा पर एक घातक ग्रेनेड हमला कर आतंकवादियों ने इस तरह के प्रयासों को विफल कर दिया।

दो अन्य थिएटर-नीलम और ब्रॉडवे ने संचालन शुरू किया था, लेकिन खराब प्रतिक्रिया के कारण उन्हें बंद करना पड़ा।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: