एआईएफएफ लीग समिति ने आईडब्ल्यूएल में ‘प्रमोशन-रेलीगेशन’ प्रणाली का सुझाव दिया

नयी दिल्ली, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की लीग समिति ने इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) में ‘प्रमोशन और रेलीगेशन’ आधारित प्रणाली की सिफारिश की है। आईडब्ल्यूएल 2016 में शुरू हुई थी जिसमें चार टीम ने अभी तक खिताब जीते हैं। मौजूदा चैम्पियन गोकुलम केरला तीन बार विजेता रही है। एआईएफएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ समिति ने आईडब्ल्यूएल और आईडब्ल्यूएल 2 की टीम के लिए ‘प्रमोशन और रेलीगेशन’ प्रणाली शुरू करने की सिफारिश की जो 2024-25 सत्र से प्रभावी होगी। ’’ कुल मिलाकर सात टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं जिसमें चैम्पियन को एएफसी एशियाई महिला क्लब चैम्पियनशिप में खेलने का मौका मिलता है। साथ ही समिति ने गुरुवार को बैठक के दौरान एआईएफएफ क्लब प्रतियोगिता के प्रस्तावित कैलेंडर की भी जांच की। क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: