एनएचआरसी प्रमुख ने ईयू प्रतिनिधिमंडल से मानवाधिकारों पर मिलकर काम करने को कहा

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा ने यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल से दुनियाभर में मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करने का आह्वान किया। आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सिलसिलेवार ट्वीट कर एनएचआरसी प्रमुख और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के बीच हुई बैठक की तस्वीरें साझा कीं।

आयोग ने ट्वीट किया, ‘ एनएचआरसी की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के साथ ही आतंकवाद की समस्या और जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता समेत मानवाधिकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।’

आयोग ने बताया कि एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा ने यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल से दुनियाभर में मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करने का आह्वान किया।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: