एनसीआर नियोजन बोर्ड ने अपना भू-पोर्टल आम लोगों के लिए खोल दिया

नयी दिल्ली, एनसीआर नियोजन बोर्ड (एनसीआरपीबी) ने अपने भू-पोर्टल को आम लोगों के लिए भी खोल दिया है जो राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र में परिवहन , उद्योग, बिजली, स्वास्थ्य से जुडी योजनाओं का ब्योरा देख सकते हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह पोर्टल शुरू में सहभागी राज्यों एवं एनसीआरपीबी कार्यालय के उपयोग के लिए ही था।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ कोई भी अब कुछ हद तक एनसीआर से जुड़े नियोजन के विवरण को देख सकता है। ’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: