एस जयशंकर ने स्पेन की विदेश मंत्री अरंचा गोंजालेज लाया से की बातचीत

नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पेन की अपनी समकक्ष अरंचा गोंजालेज लाया के साथ बुधवार को ऑनलाइन बैठक की जिसमें उन दोनों ने रक्षा और ऊर्जा जैसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बरकरार रखने पर सहमति जताई।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों पर चर्चा की और अगले साल मई में पुर्तगाल में प्रस्तावित आगामी भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के दौरान और कोविड-19 महामारी के बाद की परिस्थितियों में सहयोग और द्विपक्षीय संबंधो की विस्तृत समीक्षा की।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: