कांग्रेस ने बड़ी चुनावी सभाएं 15 दिनों के लिए नहीं करने का फैसला किया

नयी दिल्ली/लखनऊ, कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में फिलहाल अगले 15 दिनों के लिए बड़ी जनसभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने यह भी बताया कि पार्टी के भीतर सैद्धांतिक रूप से इस पर भी सहमति बन गई है कि चार अन्य चुनावी राज्यों में भी बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे, लेकिन इन प्रदेशों की इकाइयों से बातचीत के बाद जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय हो जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनावी राज्यों की अपनी इकाइयों से कहा है कि वे अपने यहां स्थिति की समीक्षा करें और फिर सभाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में निर्णय लें।

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस आने वाले दिनों में संवाददाता सम्मेलन भी एक बार फिर डिजिटल माध्यम से कर सकती है। उसने कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी ऐसा किया था।

कांग्रेस की ओर से बड़ी सभाएं फिलहाल नहीं करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा को भी कांग्रेस के सीख लेकर लोगों के हित में फैसला करना चाहिए।

उन्होंने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिए लोगों का स्वास्थ्य और जान पहले है। चुनावी हार और जीत बाद में आती है। हम नहीं चाहते कि एक बार फिर से देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर जैसी स्थिति पैदा हो। हमारे लिए देश और देशवासी पहले हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से कहेंगे कि वे भी कांग्रेस से सीखें और लोगों के हित में फैसला करें।’’

उधर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पार्टी ने फिलहाल अपने सभी बड़े कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। हालांकि छोटे कार्यक्रम और सभाएं जारी रहेंगी।

उन्होंने बताया कि आजमगढ़ में आज तथा वाराणसी में बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाली ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा इसी हफ्ते गाजियाबाद और अलीगढ़ में होने वाली मैराथन को भी निरस्त कर दिया गया है।

मैराथन और रैलियां स्थगित करने का कांग्रेस का यह फैसला मंगलवार को बरेली में पार्टी की मैराथन के दौरान मची भगदड़ में तीन लड़कियों के घायल होने के बाद आया है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: