किसान आंदोलन का समाधान यूपी चुनाव से संबंधित नहीं, सरकार बात करने को तैयार: गोयल

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार तीन नए कृषि कानूनों पर विरोध कर रहे किसानों से बात करने के लिए तैयार है लेकिन किसान आंदोलन का समाधान उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित नहीं है।

उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने सहयोगी दलों के साथ राज्य में फिर से सरकार बनाएगी।

गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान विरोध का समाधान जरूरी है। उनसे पूछा गया था कि क्या इस मुद्दे का असर उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनावी अभियान पर पड़ सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने टाइम्स नाउ समिट 2021 में कहा, “उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे बहुत अच्छे आएंगे। भाजपा अपने मित्र दलों के साथ वहां एक बार फिर पूर्ण और अच्छे बहुमत की सरकार लेकर आएगी।’’

उन्होंने कहा, “किसान आंदोलन का समाधान करना उत्तर प्रदेश के चुनावों से संबंधित विषय नहीं है, उसे तो हम वैसे भी और जल्द से जल्द हल करना चाहते है। हम तो कल तैयार है, बातचीत के लिए।”

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Getty Images

%d bloggers like this: