कुछ भी गड़बड़ होता तो ‘शहीद’ हो गये होते: शिंदे ने शिवसेना से विद्रोह पर कहा

पुणे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगर शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ उनके विद्रोह के दौरान कुछ गड़बड़ हो जाती तो वह और अन्य बागी विधायक ‘शहीद’ हो गये होते।

शिंदे मुख्यमंत्री बनने के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में अपने पैतृक गांव डारे का दौरा करने के बाद संबोधित कर रहे थे।

शिंदे ने जून में शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ अपने विद्रोह के घटनाक्रम को याद करते हुए कहा कि उन्हें खुद की चिंता नहीं थी लेकिन पता था कि उनके ऊपर 50 विधायकों की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘आखिरी क्षण तक सभी बस यही चाहते थे कि कुछ गलत नहीं हो। अगर कुछ गड़बड़ हो जाती तो हम शहीद हो जाते।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: