केंद्र ने राज्यों को पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने की सिफारिश की : रेड्डी

नयी दिल्ली, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने राज्यों को अपने यहां पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान करने की सिफारिश की है और अब तक 11 राज्यों ने इस क्षेत्र को यह दर्जा प्रदान किया है। पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्राचार के जरिए और विभिन्न बैठकों में अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान करने की पुरजोर सिफारिश की है।

रेड्डी ने कहा कि अब तक 11 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों ने पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा प्रदान किया है और इनमें गुजरात, केरल, राजस्थान, पंजाब, गोवा, कर्नाटक, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने से यह अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेगा और इससे पर्यटन के अधिकाधिक उप-क्षेत्रों को औद्योगिक दरों पर बिजली टैरिफ तथा अन्य करों के भुगतान आदि लाभ मिल सकेंगे।

रेड्डी ने कहा कि ऐसा होने से पूंजी प्रधान आतिथ्य परियोजनाओं की लागत को कम करने में भी सहायता मिलेगी और भावी निवेश को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: