कोविड-19 को लेकर हमारी प्रतिक्रिया बेहद धीमी और असमान: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरेस ने दुनिया भर में 40 लाख से अधिक लोगों की जान लेने वाली कोविड-19 महामारी को समाप्त करने के लिए सोमवार को तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया ‘बहुत धीमी और असमान’ रही है।

गुतेरेस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के उच्च स्तरीय सप्ताह के समापन की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमारी दुनिया के सामने अभूतपूर्व चुनौती है। जलवायु परिवर्तन हो या फिर विभिन्न स्थानों पर जारी संघर्ष अथवा कोविड-19, इन सभी चुनौतियों ने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हमसे दूर कर दिया है।’

गुतेरेस ने कहा कि यदि हम चाहें तो उबरने का एक रास्ता है। उन्होंने पांच क्षेत्रों पर तत्काल ध्यान देने पर जोर दिया। इसमें महामारी का अंत, सभी का सतत और टिकाऊ विकास, महिलाओं और लड़कियों को समान अधिकार देना, जलवायु कार्रवाई व 2050 तक उत्सर्जन को शून्य करना और जन सहयोग शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, इस महामारी का अंत करना है। हमारी प्रतिक्रिया बेहद धीमी और बहुत असमान है। मैं दुनिया से एक वैश्विक टीकाकरण योजना को लेकर एक साथ आने का आह्वान करता हूं ताकि अगले साल के मध्य तक दुनिया की 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया जा सके।’

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अब तक कुल 228,206,384 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 4,687,066 लोगों की मौत हो चुकी है। 15 सितंबर 2021 तक दुनियाभर में 5,634,533,040 कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: