खाड़ी देश जाने वाले लोगों को कोविशील्ड की दूसरी खुराक छह सप्ताह के अंतर पर दी जाए: वेणुगोपाल

नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने नौकरियों के लिए खाड़ी देशों को वापस जाना चाह रहे भारतीयों की समस्याओं को उठाते हुए बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से आग्रह किया कि ऐसे लोगों को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक छह सप्ताह के अंतर पर दी जाए ताकि उन्हें अपनी आजीविका नहीं खोनी पड़े।

कांग्रेस के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने हर्षवर्धन को लिखे पत्र में कहा कि कोविशील्ड की दूसरी खुराक को छह सप्ताह के बजाय 12 सप्ताह के बाद देने का भारत सरकार का फैसला ऐसे लोगों के लिए बड़ी अड़चन वाला है जो खाड़ी देशों में वापस जाना चाहते हैं।

केरल से ताल्लुक रखने वाले राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘इस संबंध में मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगा कि पहले की तरह छह सप्ताह के अंतराल पर टीके की दूसरी खुराक लगाई जाए। इसमें देरी करने से हजारों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: