‘गाजीपुर लैंडफिल’ आग घटना की जांच की जाएगी: दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी

नयी दिल्ली  दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ (कचरा एकत्र करने की जगह) में लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

पूर्वी दिल्ली में स्थित गाजीपुर लैंडफिल पर रविवार की शाम भीषण आग लग गई थी। वहीं  अधिकारियों ने बताया कि ऐसा अनुमान है कि गर्म और शुष्क मौसम के कारण गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ में आग लगी है। 

आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा    कल उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल ने साइट का दौरा किया था। आज महापौर शैली ओबेरॉय स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा करेंगी। दिल्ली अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ियां रात भर घटनास्थल पर मौजूद रहीं और आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि  अभी भी वहां से धुएं का गुबार उठ रहा है। हम निश्चित रूप से साइट पर आग लगने के कारणों की जांच करेंगे।  

सोमवार को भी लैंडफिल से धुएं का घना गुबार उठता रहा।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार  कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण रविवार शाम को लैंडफिल में आग लगी थी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: