गुजरात में 27 सितंबर से होंगे राष्ट्रीय खेल : मुख्यमंत्री पटेल

अहमदाबाद, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि 36वें राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच प्रदेश में होंगे ।

गुजरात पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है ।

मुख्यमंत्री पटेल ने सुबह ट्वीट किया ,‘‘ गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होंगे । मैं भारतीय ओलंपिक संघ का शुक्रगुजार हूं जिसने इन खेलों की मेजबानी की गुजरात की पेशकश स्वीकार की ।’’

उन्होंने कहा कि गुजरात के पास इन खेलों की मेजबानी के लिये विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा है और प्रदेश प्रशासन इन्हें अब तक के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय खेल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा ।

प्रदेश के खेलमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि गुजरात के छह शहरों अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा , राजकोट और भावनगर मे खेलों का आयोजन होगा ।

उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ देश के 7000 से अधिक शीर्ष खिलाड़ी 34 इंडोर और आउटडोर खेलों में पदक के लिये जोर आजमाइश करेंगे ।’’

पिछली बार राष्ट्रीय खेल 2015 में केरल में हुए थे । इसके बाद गोवा में खेल होने थे लेकिन अलग अलग कारणों से खेल सात साल से टलते आये हैं ।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: