गोवा में आध्यात्मिक पर्यटन को बढावा देने के अभियान के तहत सावंत हरिद्वार में

हरिद्वार समुद्री तटों के लिए विख्यात गोवा में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को यहां स्वामी रामदेव सहित अन्य संतों एवं आध्यात्मिक हस्तियों से मुलाकात की।

             पद्मनाभ शिष्य सम्प्रदाय के प्रख्यात संत एवं श्री दत्ता पद्मनाभ पीठाधीश्वर सद्गुरू ब्रह्मेशानंद आचार्य स्वामी के साथ हरिद्वार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सावंत ने पतंजलि पहुंचकर रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण से मिलकर अध्यात्मिक पर्यटन की अपनी योजनाओं पर चर्चा की।

             इस दौरान उन्होंने पतंजलि का भ्रमण कर वहां चल रही गतिविधियों तथा भावी योजनाओं की जानकारी ली। इससे पूर्व, गोवा के मुख्यमंत्री ने पंत​जलि योग ग्राम में रामदेव और बालकृष्ण के साथ योग भी किया।

             इसके बाद सावंत आचार्य बृहमेशानंद स्वामी के साथ जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द के कनखल स्थित हरिहर आश्रम पंहुचे और उनसे आशीर्वाद लिया ।

             मुलाकातों के बाद सावंत ने कहा कि गोवा में जल्द ही योग और अध्यात्म से संबंधित कई बड़े आयोजन किये जायेंगे जिनमें योग गुरु रामदेव और स्वामी अवधेशानन्द जैसी आध्यात्मिक जगत की देश की बडी हस्तियां शामिल होंगी।

             उन्होंने कहा कि गोवा में जब पर्यटन की बात होती है तो ‘सन एंड सी’ का नाम आता है लेकिन अब इसके साथ वह अध्यात्म को भी जोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इसी मकसद के साथ संतों और आध्यात्मिक जगत की हस्तियों के साथ चर्चा करने के लिए हरिद्वार आये है ।

             उन्होंने कहा कि जल्द ही गोवा में मीरामार बीच पर स्वामी रामदेव द्वारा योग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जबकि स्वामी अवधेशानन्द से भी उन्होंने गोवा में कथा का आयोजन करने का आग्रह किया है।

             उन्होंने कहा की इस तरह के धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन से और उनसे स्वामी रामदेव और स्वामी अवधेशानन्द जैसी हस्तियों के जुड़ने से गोवा मे आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: