चीन के साथ अपना सैन्य सहयोग बढ़ाना चाहता है ईरान

तेहरान, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार चीन के साथ करीबी सहयोग चाहती है। उन्होंने यह टिप्पणी चीन के रक्षा मंत्री की यात्रा के दौरान की।

सरकारी मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, रईसी ने चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगे से कहा कि बीजिंग के साथ अपने संबंधों को तेहरान रणनीतिक/सामरिक संबंध के रूप में देखता है। रिपोर्ट के अनुसार, विश्व शक्तियों के साथ ईरान के परमाणु समझौते को पुन:जीवित करने की बातचीत रूकने की पृष्ठभूमि में ईरान और चीन के बीच करीबी सहयोग को राष्ट्रपति रईसी ने अमेरिका के एकतरफा व्यवहार से निपटने में मददगार बताया।

खबर के अनुसार, रईसी ने कहा, ‘‘एकतरफा व्यवस्था की खिलाफत और शांति तथा व्यवस्था बनाए रखना तभी संभव है जब एक जैसा विचार रखने वाले स्वतंत्र लोग आपस में सहयोग करें।’’

वहीं, फेंगे ने कहा कि ईरान और चीन के बीच बेहतर संबंध सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे ‘‘खास तौर से मौजूदा गंभीर और तनावपूर्ण स्थिति में।’’

फेंगे ने अपने ईरानी समकक्ष जनरल मोहम्मद रेजा अश्तीनाई से भी मुलाकात की और उन्हें तथा ईरानी सेना के अन्य अधिकारियों को चीन आने का न्योता भी दिया।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : https://mobile.twitter.com/globaltimesnews/status/1375699595494182915/photo/1

%d bloggers like this: