छत्तीसगढ : महिला कराटे खिलाड़ियों ने प्रदेश अध्यक्ष पर अश्लील भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया

पेंड्रा, छत्तीसगढ के गौरेला पेंड्रा मारवाही (जीपीएम)जिले की महिला कराटे खिलाड़ियों ने प्रदेश कराटे संघ के अध्यक्ष पर अश्लील भाषा के प्रयोग और अलग अलग कोचों के चयन के लिये दबाव बनाने का आरोप लगाया है । अधिकारियों ने बताया कि जिला आयुक्त प्रियंका ऋषि महोबिया ने आरोपों की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है ।

             खिलाड़ियों ने कराटे संघ के महासचिव पर उनके अभिभावकों को धमकाने और शिकायत वापिस लेने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है । शिकायत आयुक्त को दी गई है जिसमें कहा गया है कि कई आदिवासी छात्र कराटे ट्रेनर अशोक वर्मा से सरकार की रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं ।

            उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ कराटे संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्र उन पर जीपीएम जिला कराटे संघ के पदाधिकारी मनोज यादव और पवन कश्यप से ट्रेनिंग लेने का दबाव बना रहे हैं । खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि वह फोन पर अश्लील भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ।

             खिलाड़ियों ने सोमवार को बिलासपुर के आयुक्त को भी ज्ञापन दिया जिसमें दावा किया कि चंद्र और प्रदेश कराटे संघ के महासचिव अविनाश शेट्टी ने उनके माता पिता को रतनपुर कोटा रोड पर एक खाने की दुकान पर बुलाया और शिकायत वापिस लेने को कहा ।

             इससे पहले यादव और कश्यप ने वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी । वर्मा ने उनके खिलाफ लगाये गए आरोपों को बेबुनियाद बताया ।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: