जम्मू हवाईअड्डे पर मंगलवार से विमानों का सामान्य परिचालन शुरू होगा

जम्मू, जम्मू हवाईअड्डे पर मंगलवार से विमानों का सामान्य परिचालन शुरू होगा। यहां पर 20 मार्च से ही वायुसेना द्वारा रनवे का मरम्मत कार्य किए जाने की वजह से रोजाना सात घंटे तक परिचालन बंद रहता था।

जम्मू हवाईअड्डे के निदेशक पर्वत रंजन बेउरिया ने उड़ानों की नयी समयसारिणी जारी की है जो 20 अप्रैल से प्रभावी होगी, इसके साथ ही इस हवाईअड्डे से विमानों का सामान्य परिचालन शुरू हो जाएगा।

समयसारिणी के मुताबिक विभिन्न विमानन कंपनियां हवाईअड्डे से अलग-अलग गंतव्यों के लिए 25 उड़ानों का परिचालन करेंगी।

बेउरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हवाईअड्डे पर 20 अप्रैल से सामान्य परिचालन शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि दिल्ली से आने वाली उड़ान पहली होगी जो सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर उतरेगी और आखिरी उड़ान शाम चार बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर के लिए रवाना होगी।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Twitter

%d bloggers like this: