ट्विटर ने राजनीतिक विज्ञापन पर पाबंदी में ढील देने की घोषणा की

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कहा है कि वह राजनीतिक विज्ञापन पर अपने तीन साल पुराने प्रतिबंध में ढील देगी। दरअसल, पिछले साल के अंत में इस सोशल मीडिया मंच को खरीदने के बाद एलन मस्क राजस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

सोशल मीडिया कंपनी ने मंगलवार देर रात ट्वीट किया, ‘‘हम अमेरिका में उद्देश्य आधारित विज्ञापनों के लिए अपनी विज्ञापन नीति में ढील दे रहे हैं।’’

कंपनी ने अपने ट्विटर सेफ्टी अकाउंट पर कहा,‘‘हमारी योजना राजनीतिक विज्ञापन को विस्तारित करने की भी है, जिसकी आने वाले हफ्तों में हम अनुमति देंगे।’’

उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाये जाने के कारण बढ़ती चिंता को लेकर सभी राजनीतिक विज्ञापनों पर 2019 में पाबंदी लगा दी थी।

ट्विटर का यह नया कदम अपनी नीति से हटने की ओर संकेत करता है। सोशल मीडिया कंपनी ने उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों या निर्वाचित या नियुक्त सरकारी अधिकारियों द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों पर पाबंदी लगा दी थी।

ट्विटर ने कहा, ‘‘उद्देश्य आधारित विज्ञापन अहम विषयों पर लोगों के बीच बातचीत को बढ़ावा दे सकता है।’’

फेसबुक ने मार्च 2021 में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों से जुड़े विज्ञापनों पर लगाई गई अपनी पाबंदी हटा ली थी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: