तुर्की खाशोगी हत्याकांड मामले की सुनवाई सऊदी अरब हस्तांतरित करने की अनुमति देगा

अंकारा, तुर्की के न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने शुक्रवार को बताया कि सरकार इस्तांबुल की अदालत से वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार जमाल खाशोगी की हत्या के आरोपी 26 सऊदी नागरिकों की अनुपस्थिति में चल रही सुनवाई को बंद करने और मामला सऊदी अरब हस्तांतरित करने की सिफारिश करेगी।

बोजदाग का यह बयान सऊदी अरब के अनुरोध पर तुर्की के अभियोजन द्वारा मामले को हस्तांरित किए जाने के अनुरोध के एक दिन बाद आया है।

यह अनुरोध तुर्की और सऊदी अरब द्वारा अपने संबंधों को सुधारने की कोशिश के बीच आया है। इससे मामले की लीपापोती की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि माना जाता है कि खाशोगी की हत्या मामले में सऊदी अरब के शाही गद्दी के उत्तराधिकारी मोहम्मद बिन सलमान भी संदिग्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को अभियोजन पक्ष के अनुरोध के बाद मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीशों ने कोई फैसला नहीं दिया था लेकिन कहा था कि वे इस मामले पर न्याय मंत्रालय की राय जानना चाहते हैं। इसके साथ ही मामले की सुनवाई सात अप्रैल तक के लिए टाल दी।

सरकारी संवाद एजेंसी एनाडोलु ने बोजदाग को उद्धृत करते हुए खबर दी, ‘‘हम आज अपनी राय भेजेंगे। हम मामले के स्थानांतरण को लेकर सकारात्मक राय देंगे।’’

वहीं, मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने तुर्की से सुनवाई जारी रखने की अपील की है और कहा है कि अगर मामला सऊदी अरब जाता है तो इसे दबाया जा सकता है।

गौरतलब है कि मोहम्मद बिन सलमान की आलोचना करने वाले खाशोगी दो अक्टूबर 2018 को इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में अपनी तुर्क मंगेतर से शादी करने के लिए दस्तावेज लेने के लिए गए थे और उसके बाद वह दिखाई नहीं दिए।

तुर्की के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि सऊदी नगारिक और अमेरिका में रहने वाले खाशोगी की वाणिज्य दूतावास में ही हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया। उनका शव हालांकि कभी नहीं मिला।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: