तूफान ‘यास’ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बंगाल ने 1,000 करोड़ रुपये खर्च किये: ममता

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य ने तीन जिलों के तटीय क्षेत्रों में पिछले दिनों चक्रवाती तूफान ‘यास’ से प्रभावित लोगों के पुनर्वास और राहत के लिए अपने कोष से 1,000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

बनर्जी ने इस बात पर खेद जताया कि केंद्र ने मई में तूफान से बड़े स्तर पर हुई तबाही के लिए राज्य द्वारा मांगे गये 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का छोटा सा हिस्सा भी नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार 300 करोड़ रुपये की सहायता की बात कर रही है। उन्होंने यह राशि चक्रवात राहत के रूप में नहीं बल्कि राज्य के बकाया अग्रिम धन के हिस्से के तौर पर दी थी।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: