थियेटर कमान के गठन में मतभेद दूर करने के लिये जनरल रावत ने की बैठक की अध्यक्षता

नयी दिल्ली, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने मंगलवार को थियेटर कमान के गठन को लेकर मतभेद दूर करने के लिए तीनों सेनाओं के उप-प्रमुखों और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

जनरल रावत सेना, वायुसेना और नौसेना के बीच समन्वय और बढ़ाने के लिये कम से कम चार थियेटर कमान स्थापित करने को लेकर काम कर रहे हैं।

जनरल रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान विस्तृत अध्ययनों के आधार पर कमान के गठन से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में गृह और वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हुए।

योजना के मुताबिक थियेटर कमान में सेना, वायुसेना और नौसेना की इकाई होंगी और ये सभी विशेष भौगौलिक क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए एक संचालन कमांडर के तहत एक साथ काम करेंगी। फिलहाल सेना, नौसेना और वायुसेना की अलग-अलग कमान हैं।

सूत्रों ने कहा कि सेना और नौसेना थियेटर कमान बनाए जाने के पक्ष में हैं वायुसेना को इन्हें लेकर कुछ आपत्ति है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: