दक्षिण कोरिया का चिप संयंत्र एशिया के साथ गहरे संबंध का आदर्श : बाइडन

प्येओंगताएक (दक्षिण कोरिया), अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को अपनी एशिया यात्रा की शुरुआत दक्षिण कोरिया की कंप्यूटर चिप निर्माण संयंत्र के दौरे से शुरू की।

इसी संयंत्र के आधार पर अमेरिका के टेक्सास में संयंत्र की स्थापना की जानी है। इसे उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में संबंधों को गहरा करने, ईंधन और नवाचार प्रौद्योगिकी को गति देने और लोकतंत्रों के बीच संबंधों को बढ़ाने के तौर पर पेश किया।

बाइडन ने कहा, ‘‘दुनिया के भविष्य का बहुत कुछ यहां, हिंद प्रशांत क्षेत्र में लिखा जा रहा है, अगले कई दशकों के लिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे विचार से यह क्षण एक दूसरे के साथ हमारे व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए निवेश का है, ताकि हमारे लोगों को और करीब लाया जा सके।’’

बाइडन का संदेश बेहतर कल को लेकर था लेकिन साथ ही घरेलू स्तर पर राजनीतिक चुनौतियों के मद्देनजर अमेरिकी मतदाताओं को लक्षित भी था। अमेरिका में चिप की कमी की वजह से महंगाई बढ़ी है और वह दिखाना चाहते हैं कि उनका प्रशासन आर्थिक विकास के मोर्चे पर कार्य कर रहा है।

डेमोक्रेटिक बाइडन की राष्ट्रपति बनने के बाद पहली एशिया यात्रा ऐसे समय हो रही है जब शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर रिसर्च ने अपने सर्वेक्षण के नतीजे जारी किए हैं। इसके मुताबिक बाइडन की अमेरिका में लोकप्रियता घट कर 39 प्रतिशत रह गई है जो राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे कम है।

सर्वेक्षण के मुताबिक अर्थव्यवस्था और अमेरिका की स्थिति को लेकर निराशा का भाव बढ़ रहा है, खासतौर पर डेमोक्रेट में। सर्वेक्षण के मुताबिक 10 में से दो वयस्कों ने कहा कि देश सही दिशा में जा रहा है या अर्थव्यवस्था बेहतर है जबकि अप्रैल में हुए सर्वेक्षण में ऐसा मानने वालों की संख्या 10 में से तीन थी। वहीं, डेमोक्रेट में से केवल 33 प्रतिशत मानते हैं कि देश सही दिशा में बढ़ रहा है जबकि पिछले महीने ऐसा कहने वालों की संख्या 49 प्रतिशत थी।

उल्लेखनीय है कि चिप संयंत्र के मालिक सैमसंग ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि वह 17 अरब डॉलर के निवेश से अमेरिका के टेक्सास में सेमीकंडक्टर फैक्टरी की स्थापना करेगी।

पिछले एक साल से सेमी कंडक्टर की कमी की वजह से वाहन, रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों और अन्य उत्पादों का उत्पादन प्रभावित हुआ है जिससे दुनिया भर में महंगाई बढ़ी है। इसका असर यह रहा कि बाइडन की अमेरिकी मतदाताओं में लोकप्रियता घटी है।

बाइडन ने रेखांकित किया कि टेक्सास संयंत्र से तीन हजार उच्च कौशल पेशेवरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और संयंत्र के निर्माण से अकुशल कामगारों को भी काम मिलेगा।

संयंत्र के दौरे के बाद बाइडन ने कहा, ‘‘यह छोटी सी चिप मानवता की प्रौद्योगिकी विकास को अगले युग में ले जाने की कुंजी है।’’

बाइडन अपने बृहद आर्थिक लक्ष्य के तहत अमेरिका में कारोबारी साझेदारी और विदेश निवेश चाहते हैं। वह रविवार को सियोल में हुंदै मोटर्स समूह के अध्यक्ष के साथ मुलाकात करेंगे और जॉर्जिया के सवाना में कंपनी की ओर से नयी इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी उत्पादन इकाई पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि बाइडन पांच दिनों की दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर हैं।

बाइडन ने शुक्रवार को चीन का उल्लेख नहीं किया जो अमेरिका का मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरा है। हालांकि, उन्होंने साझेदारों के महत्व पर जोर दिया जो उस देश को बाहर रखते हैं।

संयंत्र में बाइडन का स्वागत दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के उपाध्यक्ष ली जी योंग ने किया।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: